गणेशोत्सव के दौरान राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने एक नई पहल की है। इस बार गणेश मूर्तियों की बिक्री सड़क किनारे नहीं की जा सकेगी। निगम ने स्पष्ट किया है कि जोन 5 और जोन 7 क्षेत्रों में यदि कोई मूर्तिकार सड़क किनारे मूर्तियां बेचते पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके स्थान पर, निगम ने लाखेनगर मैदान को मूर्ति विक्रय के लिए अधिकृत स्थल घोषित किया है।

महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल ने जोन कमिश्नर खीरसागर नायक और राकेश शर्मा के साथ मूर्तिकारों की बैठक ली। बैठक में मूर्तिकार संघ के अध्यक्ष शुद्ध प्रजापति समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यह सहमति बनी कि सड़क किनारे मूर्ति विक्रय से यातायात पर असर पड़ता है, इसलिए एक निर्धारित स्थल पर व्यवस्थित रूप से बिक्री की जाएगी।
कुम्हार समाज और मूर्तिकारों ने भी इस व्यवस्था पर सहमति दे दी है। लाखेनगर मैदान (ईदगाह भाठा) को जोन 5 व 7 क्षेत्र के लिए मूर्तियों के विक्रय हेतु निर्धारित किया गया है।