समाचार कवरेज करने से रोका, कैमरे को भी तोड़ा
रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना अंतर्गत भावना नगर में दो पक्षों मेंं विवाद के बीच समाचार कवरेज करने गए आज की जनधारा के पत्रकार राघवेन्द्र पांडे और प्रथम गुप्ता के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैमरे को भी तोड़ दिया। जब घटना की रिपोर्ट करने पत्रकार खम्हारडीह थाने पहुंचे तो वहां भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उत्पात मचाया।

जानकारी के मुताबिक, भावना नगर में दो पक्षों के बीच गाय को खाना खिलाने को लेकर दो दिन पहले विवाद हुआ था। इस दौैरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी। इसी घटना के कवरेज के लिए शुक्रवार शाम आज की जनधारा के पत्रकार राघवेन्द्र पांडे और प्रथम गुप्ता कैमरा लेकर दोनों पक्षों से बात करने पहुंचे थे। एक पक्ष से बात करने के बाद जैसे ही दोनों पत्रकार घर से बाहर आये तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान दोनों पत्रकारों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। एक पत्रकार के हाथ से कैमरे को पहले जमीन में पटककर तोड़ा और फिर नाली में फेंक दिया। इस घटना के बाद दोनों पत्रकार मारपीट की रिपोर्ट लिखाने खम्हारडीह थाना पहुंचे उनके पीछे-पीछे बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और थाने का घेराव करते हुए जमकर उत्पात मचाया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के थाना घेराव की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सीएसपी विधानसभा और एडिशनल एसपी भी थाने पहुंचे। कुछ देर उत्पात मचाने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता वापस लौट गए। खम्हारडीह पुलिस ने आज की जनधारा के पत्रकारों का बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बड़ी संख्या में पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि , रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी भी खम्हाडीह थाने पहुँचे । घटना को लेकर पत्रकारों में काफ़ी रोष है । छत्तीसगढ़ में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं।