Raipur नगर निगम: आज तय होगा नेता प्रतिपक्ष, 8 महीने से चल रहा विवाद खत्म होने की उम्मीद

रायपुर। नगर निगम रायपुर में पिछले आठ महीनों से चल रहा नेता प्रतिपक्ष का विवाद आज (मंगलवार) समाप्त होने की संभावना है। निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने कांग्रेस के पांच पार्षदों को शाम 4 बजे बैठक के लिए बुलाया है। इसी बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है।

पिछले गुरुवार को प्रस्तावित बैठक पार्षद जयश्री नायक, रोनिता प्रकाश जगत और दीप मनीराम साहू की अनुपस्थिति के कारण टल गई थी। इसके बाद पार्षद संदीप साहू ने नई तारीख की मांग की, जिसके तहत आज की बैठक तय हुई। रविवार को संदीप साहू समेत अन्य चार महिला पार्षदों के पति पुरी यात्रा पर गए थे, लेकिन अब सभी लौट आए हैं। माना जा रहा है कि ये पार्षद एकजुट रुख अपना सकते हैं। ऐसे में बहुमत के आधार पर संदीप साहू के पक्ष में फैसला आने की संभावना मजबूत है।

सभापति सूर्यकांत राठौर ने साफ कहा है कि मंगलवार को किसी भी हाल में नेता प्रतिपक्ष का निर्णय कर लिया जाएगा।

कैसे शुरू हुआ विवाद

नगर निगम चुनाव के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था। लेकिन बाद में प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी सूची में आकाश तिवारी का नाम शामिल था। यही से विवाद की शुरुआत हुई। संदीप के समर्थन में खड़े पांच पार्षदों ने विरोधस्वरूप इस्तीफा तक दे दिया था, हालांकि बाद में दबाव में आकर उन्हें इस्तीफा वापस लेना पड़ा।

अब देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार शाम को होने वाली बैठक में कांग्रेस पार्षद किसे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *