रायपुर। रायपुर नगर निगम ने सद्दू-उरकुरा विधानसभा मार्ग पर डेकथलान के समीप सड़क किनारे खिसक गए चेंबर से उत्पन्न खतरे को तत्काल दूर कर जनशिकायत का समाधान किया।
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 9 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा (सीनियर) एवं कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव की देखरेख में मौके पर पहुंचकर खिसके चेंबर को तुरंत व्यवस्थित कराया। इससे राहगीरों व वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई तथा जनजीवन सामान्य रहा।
नगर निगम रायपुर ने प्राप्त शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जनहित को प्राथमिकता दी और समस्या का कुछ ही घंटों में समाधान कर दिया।