Raipur Municipal Corporation : समान्य सभा की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने सभापति प्रमोद दुबे को सौंपा पत्र….. देखे VIDEO

Raipur Municipal Corporation :

हिमांशु पटेल

Raipur Municipal Corporation :  समान्य सभा की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने सभापति प्रमोद दुबे को सौंपा पत्र…..

Raipur Municipal Corporation :  रायपुर !  रायपुर नगर निगम में बीते 4 महीने से सामान्य सभा का आयोजन नहीं होने और रायपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांग और समस्या पर निराकरण नहीं होने जैसे कई विषयों को लेकर आज नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे,उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने सभापति प्रमोद दुबे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा…

जिसमें उन्होंने सामान्य सभा कराए जाने की मांग की…ज्ञापन को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा की.सामान्य सभा कराए जाने को लेकर सभापति को ज्ञापन सौंपा है लगातार हम देख रहे हैं पिछले कुछ दिनों से हर हफ्ते के mic की बैठक हो रही है बैठक में क्या हो रही है समझ से परे है..

 

Mahasamund latest news : जुनवानी खुर्द में हुआ दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन

Raipur Municipal Corporation :  जनता से जुड़े विषय है या जल भराव की समस्या हो चाहे भारी बारिश में पेयजल की समस्या हो, आवारा स्वान की समस्या इन सब विषय पर चर्चा नहीं हो पा रही है इसलिए सभापति से मिलकर सामान्य सभा की मांग की ताकि जन प्रतिनिधि उनके पास एक ही प्लेटफार्म रहता सामान्य सभा जिसमें जनता से जुड़े विश्व को लेकर चर्चा कर सकते हैं इसलिए जल्द से जल्द सामान्य सभा बुलाने की मांग हम लोगों ने की है।

Related News