Raipur Latest News : अब खुद का घर होने पर विधान और उनके परिवार को मिली खुशियां, PM मोदी एवं CM विष्णुदेव साय का जताया आभार

Raipur Latest News :

Raipur Latest News :  अब खुद का घर होने पर विधान और उनके परिवार को मिली खुशियां, PM मोदी एवं CM विष्णुदेव साय का जताया आभार

 

Raipur Latest News :  रायपुर । एक समय ऐसा था जब खुद का घर नहीं होने से चिंता भी सताती थी और किराए के घर में रहने से आर्थिक तौर पर परेशानियां होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का धन्यवाद करते है। जिन्होंने गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर लाखों परिवारों के जीवन में खुशियां ला दी।

Related News

यह कहना है कि मठपुरैना निवासी  विधान चक्रवर्ती का।  विधान पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और  चक्रवर्ती बताते है कि खुद का मकान नहीं होने से बहुत तकलीफ होती थी। मेरा परिवार पहले किराए के मकान में रहता था। पहले मेरा परिवार भैरो नगर में किराए के मकान में रहते थे। जिसकी वजह से हर महीने पांच से छह हजार रूपए किराया देना पड़ता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चला।

 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और आवेदन करने के बाद मुझे मठपुरैना स्थित ईडब्लूएस काॅलोनी में फ्लैट आंवटित किया गया। साथ ही इसे खरीदने पर सब्सिडी भी मिली है। वे बताते है कि खुद का घर होने पर एक नई उम्मीद और स्थिरता आ गई है। पक्का घर मिलने से सुरक्षित भी महसूस कर रहे है और भविष्य की चिंता भी दूर हो गई है।

National Cinema Day : राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 6 मिलियन से अधिक फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे दर्शक

Raipur Latest News :  वे बताते हैं कि  विधान चक्रवर्ती कहते हैं कि बेघर परिवारों को इस योजना के माध्यम से मिल रहे मकान ने न केवल लोगों के जीवन स्तर को उपर उठाया है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थायी आवास भी प्रदान कर रही है।  चक्रवर्ती यह भी कहते जो सूकुन अपने घर में रहने होता है वह किराए के घर में नहीं।

Related News