Raipur latest news फर्जी ऑडियो के जरिये बदनाम करने की साजिश: होरा

Raipur latest news

Raipur latest news प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग

Raipur latest news
Raipur latest news फर्जी ऑडियो के जरिये बदनाम करने की साजिश: होरा

Raipur latest news रायपुर। प्रमुख केबल व्यवसायी गुरुचरण सिंह होरा का एक कथित ऑडियो सामने आने के बाद उन्होंने इसे फर्जी बताते हुए प्रशासन से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Raipur latest news होरा ने आज राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया कि कथित ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है और उसे टेम्परिंग किया गया है। होरा के मुताबिक इसकी शिकायत देवेन्द्र नगर थाने में की गई है और इसके लिये 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने उनकी छवि खराब करने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करने की बात भी कही।

Raipur latest news होरा ने सफाई देते हुए कहा कि ऑडियो में जिन राजनीतिक हस्तियों के नाम का जिक्र हुआ है उनका होरा के व्यावसायिक कार्यो से कोई लेना-देना नहीं है।उन्होंने दावा किया कि पुलिस जब उनकी आवाज का नमूना लेकर एक्सपर्ट से ऑडिओ का मिलान करवाएगी, पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा, क्योंकि यह उनकी आवाज है ही नहीं।

Raipur latest news होरा ने इस कथित ऑडिओ के जरिये उनकी साख पर धब्बा लगाने के मामले में जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है उनमें  राजू पंजारिया, जयपाल सिंह उर्फ विक्की गुलाटी, कमलेश यादव, अशोक शर्मा, बृजेश यादव, उदय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह गुलाटी, नागेन्द्रपाल सिंह गुलाटी, अशोक अग्रवाल और अभिषेक अग्रवाल शामिल हैं।

होरा के मुताबिक केबल व्यवसाय को लेकर इनमें से अधिकांश लोगों के खिलाफ उन्होंने पहले कई बार पुलिस में शिकायत की थी और इसी रंजिश का बदला लेने के लिये उन्हें फंसाने की साजिश रची गई, ताकि वे दबाव में आकर उनसे सम्बंधित प्रकरणों को वापस ले लें।

 शराब लॉबी पर भी साधा निशाना

Raipur latest news
Raipur latest news फर्जी ऑडियो के जरिये बदनाम करने की साजिश: होरा

कथित ऑडियो मामले में होरा ने शराब लॉबी पर भी निशाना साधा। हालांकि, उन्होंने किसी व्यक्ति-विशेष का नाम नहीं लिया लेकिन बिलासपुर के एक बड़े शराब कारोबारी की तरफ इशारा जरूर किया।  इसके अलावा
ऑडिओ की टेम्परिंग करने में उन्होंने भिलाई के एक व्यक्ति पर भी आरोप लगाए

ऐसा क्या है कथित ऑडियो में

हाल ही में होरा से जुड़ा एक कथित ऑडियो वायरल हुआ। इस कथित ऑडियो में होरा किसी व्यक्ति से धमकाने वाले लहजे में बात कर रहे हैं और बड़े-बड़े नेताओं व अधिकारियों से अपनी नजदीकियों का जिक्र करते सुनाई दे रहे हैं।

उक्त कथित ऑडिओ में यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि उनकी सरकार के कामकाज व नौकरशाही में किस तरह की दखलंदाजी है। केवल इतना ही नहीं इस ऑडियो के माध्यम से यह भी जताया जा रहा है कि भाजपा व आरएसएस के बड़े नेताओं और देश की प्रमुख जांच एजेंसियों में भी उनकी पैठ है।

Death of Raju Srivastava द्रौपदी मुर्मू और मोदी ने व्यक्त किया राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक 

Raipur latest news
Raipur latest news फर्जी ऑडियो के जरिये बदनाम करने की साजिश: होरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU