Raipur Immersion Pond : विसर्जन कुंड के करीब गोताखोरों की टीम तैनात, कड़ा सुरक्षा का रहेगा पहरा, कुंड स्थल और महादेव घाट में साफ-सफाई रखने के निर्देश
Raipur Immersion Pond : रायपुर । महादेव घाट में श्री गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
आज एसएसपी संतोष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने विसर्जन कुंड स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने विसर्जन कुंड के करीब में ही गोताखोरों को तैनात रहने के निर्देश दिए है।
साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए है।
साथ ही विसर्जन कुंड के आसपास साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल भी उपस्थित थे।
International Olympic Committee : आईओसी के अध्यक्ष पद की दौड़ में सात उम्मीदवार
Raipur Immersion Pond : उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशानुसार ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सूचित कर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें।
सडक पर यातायात अवरूद्ध करने वाले गणेश पंडालों के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सूचित कर समन्वय से नियमानुसार कार्यवाही करें।
संबंधित जोन कमिश्नर विजर्सन कुंड स्थल पर अपने-अपने पाली में, नगर निगम के स्टाॅफ के लिये आवश्यक व्यवस्था करने निर्देशित किया है।