रायपुर के हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोपी नव्या मलिक और विधि अग्रवाल की दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद शनिवार को उन्हें विशेष न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों को 15 सितंबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया।
अब तक इस केस में गिरफ्तार सभी आरोपी – नव्या मलिक, अयान परवेज, विधि अग्रवाल, ऋषिराज टंडन, सोहेल खान, जुनैद अख्तर, हर्ष आहूजा और मोनू विश्नोई को 15 सितंबर को एक साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पूछताछ में बड़े खुलासे
पुलिस सूत्रों के अनुसार:
- नव्या और विधि हर माह मुंबई और गोवा जाती थीं, जहां हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थीं।
- रायपुर, नवा रायपुर, मंदिर हसौद, वीआईपी रोड और चंद्रखुरी के होटल, क्लब, रिसॉर्ट और फार्महाउस इन पार्टियों के ठिकाने बताए गए हैं।
- विधि अग्रवाल की इवेंट कंपनी ‘बिहाइंड द सीन्स’ शहर के बड़े क्लब, होटल और मैरिज पैलेस में न्यू ईयर और अन्य कार्यक्रम आयोजित करती थी।
- इन पार्टियों में शुरुआती तौर पर 25–30 लोग शामिल होते थे, लेकिन देर रात ड्रग्स और अश्लील गतिविधियों के बीच 10–15 लोग ही रुकते थे।
- पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से मिली चैट्स के आधार पर ड्रग्स उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है। इन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और उनके परिजनों को भी जानकारी दी जाएगी।
ऑपरेशन निश्चय में पुलिस की सफलता
गंज थाने में दर्ज इस केस में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नव्या और अयान परवेज की निशानदेही पर हाल ही में चार और ड्रग पैडलर्स को पकड़ा गया—
- विधि अग्रवाल
- ऋषिराज टंडन
- सोहेल खान
- जुनैद अख्तर
वहीं इससे पहले हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से 27.58 ग्राम एमडीएमए, 85,300 रुपये नकद, एक कार और 5 मोबाइल फोन जब्त हुए थे।
ऐसे हुआ था मामले का खुलासा
23 अगस्त 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास एक कार को रोका। उसमें सवार तीन आरोपी – हर्ष आहूजा (23), मोनू विश्नोई (29, हिसार) और दीप धनोरिया (41) को रंगे हाथों पकड़ा गया।
उनके कब्जे से बरामद सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई। इसी के आधार पर गंज थाने में धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू हुई।
पुलिस अब इन फार्महाउस और क्लब के मालिकों को भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी में है।