रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नए मुख्य द्वार का लोकार्पण शनिवार दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे। साथ ही नए छात्रावास तथा क्लीनिकल फॉरेंसिक मेडिसिन व टॉक्सीकोलॉजी यूनिट का भी उद्घाटन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री रेडियो डायग्नोसिस विभाग की कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर डॉक्टरों को संबोधित भी करेंगे। मेडिकल कॉलेज में दोनों मुख्य द्वार एक-दूसरे से सटे हुए हैं। यह नया द्वार 2023 में कॉलेज के डायमंड जुबली वर्ष के दौरान तैयार हो जाना था, लेकिन निर्माण में दो वर्ष की देरी हुई। वर्तमान द्वार से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, हालांकि अब तक कोई घटना नहीं हुई।
रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज करेंगे मेडिकल कॉलेज के नए मुख्य द्वार का लोकार्पण

13
Dec