Raipur Development Authority : RDA कालोनी इंद्रप्रस्थ का बहुत ही बुरा हाल,चारों तरफ बदबूदार पानी लोगों का जीना मुश्किल, चारों लिफ्ट पानी से भरा हुआ है, आइये पढ़े पूरी खबर

Raipur Development Authority :

Raipur Development Authority : RDA कालोनी इंद्रप्रस्थ का बहुत ही बुरा हाल,चारों तरफ बदबूदार पानी लोगों का जीना मुश्किल, चारों लिफ्ट पानी से भरा हुआ है, आइये पढ़े पूरी खबर

 

 

Raipur Development Authority :  रायपुर ! इंद्रप्रस्थ कालोनी फेश 2 EWS के बी ब्लॉक में विगत कई दिनों से बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है सभी नालियां चोक हो गई है, बी ब्लॉक के निवासी काफी डरे एवम् घबराए हुए हैं क्योंकि यहां पर चार लिफ्ट है और चारों लिफ्ट में पानी भरा हुआ है, और उसके आसपास बिजली का पैनल भी है ।

किसके कारण करंट से कोई बड़ा हादसा भीं हो सकता है, रायपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारी ध्यान भी नहीं दे रहे हैं टाल मटोल करते रहते हैं,ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे किसी के इशारे पर काम हो रहा है। आए दिन यहां पर कुछ न कुछ घटनाएं होती ही रहती है, इस कारण यहां के कुछ लोग अपना मकान रेंट पर देकर बाहर जा चुके हैं और जाने के इच्छुक हैं। भरे हुए पानी में आना जाना कर रहे हैं। कई दिनों से पानी की रूकने के कारण बहुत ही बदबू आ रहा है।

Raipur Development Authority :  आरडीए  इंद्रप्रस्थ में  विद्युत पैनल तक पानी भर रहा है जिससे शॉर्ट सर्किट से पूरी बिल्डिंग में करंट आ सकता है इसका अंदाजा आरडीए को भी रहने के बाद भी लापरवाही कर रहे हैं और आए दिन गुमराह कर रहे हैं कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं काम करने के लिए कितने बड़े कॉलोनी में सफाई कर्मी 2 से 3 लोग ही रहते हैं जो अलग-अलग ब्लॉक में जाकर एक-एक दिन में कार्य करते हैं साफ-सफाई व्यवस्था लाइट व्यवस्था और अन्य को लेकर शिकायत को लेकर क्षेत्र के विधायक के फटकार के बाद ही कार्य करते हैं नहीं तो लगातार गुमराह करते हैं !

Raipur Breaking : नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष महोबिया ने एक और मिसाल कायम करते हुए आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चे की बचाई आंख, माँ बाप ने किया डॉक्टर के नाम पर बच्चे का नामकरण

 

 

कालोनी में निवासरत ज्योति कंवर, रानू खूंटे, गोलू पांडे, अंकित,मनीष गुप्ता, यू एस वर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से आरडीए ध्यान ही नहीं दे रहा है, जबकि बरसात में पूरी कालोनी का पानी इस ब्लॉक में आकर रुक जाने से एक छोटा तालाब का रुप धारण कर लेता है।