रायपुर। रायपुर रैंडोन्यूर्स द्वारा 25 दिसंबर को आयोजित LRM 1200 साइकिलिंग इवेंट में रायपुर के साइकिलिस्ट एवं एनआईटी रायपुर में कार्यरत सुरेश दुआ ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। इस 1200 किलोमीटर की दूरी को 90 घंटे की निर्धारित समय सीमा में पूरा करना होता है, लेकिन सुरेश दुआ ने इसे मात्र 78 घंटे 58 मिनट में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
इस इवेंट में सुरेश दुआ एकमात्र प्रतिभागी थे। उन्होंने पहले दिन 350 किलोमीटर (रायपुर से देवरी, महाराष्ट्र), दूसरे दिन 380 किलोमीटर (देवरी से सोहागपुर, उड़ीसा), तीसरे दिन 300 किलोमीटर तथा चौथे दिन शेष 170 किलोमीटर की दूरी तय की।
ज्ञात हो कि सुरेश दुआ वर्ष 2025 में चार बार सुपर रैंडोन्यूर्स का खिताब प्राप्त कर चुके हैं, जिसमें एक खिताब उन्होंने मात्र 6 दिनों में अर्जित किया था। रैंडोन्यूर्स लंबी दूरी की साइकिलिंग करने वाले साइकिलिस्ट होते हैं, जो निश्चित समय सीमा में 200, 300, 400, 600 किलोमीटर जैसी दूरी की ब्रेवेट पूरी करते हैं। यह शारीरिक एवं मानसिक सहनशक्ति का प्रदर्शन होता है तथा सफल प्रतिभागियों को आजीवन उपाधि मिलती है।
इस वर्ष जुलाई में सुरेश दुआ ने लेह से उमलिंगला (दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल पास) की साइकिल यात्रा भी पूरी की थी। वर्ष 2025 में उन्होंने 16728 किलोमीटर तथा अब तक कुल 85241 किलोमीटर साइकिलिंग पूरी कर ली है।