रायपुर साइबर थाना ने सिम स्वैपिंग और क्रिप्टोकरेंसी ठगी के आरोपियों को पकड़ा, 6 लाख रुपए की ठगी की रकम वापस की गई

रायपुर, 2 दिसंबर 2024: रायपुर रेंज साइबर थाना ने सिम स्वैपिंग, क्रिप्टोकरेंसी निवेश और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले 6 मामलों में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुणे, मुंबई, नासिक, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर और रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों में होल्ड किए गए 6 लाख रुपये पीड़ितों के खातों में वापस कर दिए हैं।

साइबर पुलिस ने बताया कि इन मामलों में 4.21 करोड़ रुपये की राशि संबंधित बैंक खातों में होल्ड की गई है और इसे जल्द पीड़ितों के खातों में वापस किया जाएगा। वहीं, अन्य खातों में होल्ड किए गए 30 करोड़ रुपये का विश्लेषण किया जा रहा है।

रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों के म्यूल अकाउंट्स और अन्य संलिप्तता की जांच की जा रही है।

Related News

गिरफ्तारी किए गए प्रमुख आरोपियों में समीर थोरात (पुणे), मयूरेश गांगुर्दे (नासिक), आकाश भालेराव (नासिक), अजय तिडके (महाराष्ट्र), मेराज आलम (दुर्ग), नौशाद अंसारी (बिलासपुर), रविंदर सिंह चावला (महासमुंद), दीपक टीलवानी (रायपुर) और तरुण नचरानी (रायपुर) शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

साइबर अपराधों से बचने के लिए पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश का जवाब न देने की अपील की है। साथ ही, ऑनलाइन ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर शिकायत करने की सलाह दी है।

Related News