रायपुर। दीपावली पर्व के अवसर पर रायपुर शहर को लगभग 2000 स्ट्रीट लाइट फिटिंग से रौशन किया जाएगा। इस संबंध में महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी 10 जोनों और वार्डों में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

महापौर ने नगर निगम के विद्युत एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और उप अभियंताओं की बैठक लेकर दीपावली से पहले प्रत्येक मार्ग पर अंधकार नहीं होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार एजेंसी के माध्यम से स्ट्रीट लाइट तुरंत उपलब्ध कराई जाए और सभी वार्डों में लगाई जाए।
मीनल चौबे ने जोर दिया कि यह कार्य जनहित और नागरिक सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, किसी भी तरह के विलंब के बिना किया जाए। राजधानी शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था स्मार्ट सिटी के अनुरूप हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।