रायपुर। चंगोराभांठा क्षेत्र में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर केस में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को डबल लाइफ सज़ा सुनाई है। आठ महीने चली सुनवाई के बाद न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा ने यह सख्त निर्णय दिया।

मामला क्या था?
यह घटना 30 दिसंबर 2023 की है, जब कृष्णा यादव और सचिन बडोले की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस वारदात ने रायपुर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
किन्हें मिली सजा?
दोषी पाए गए चार आरोपियों – दुर्गेश साहू, एवन कुमार, डालेंद्र कुमार और खाम सिंह – को कोर्ट ने दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
परिवार को मिला इंसाफ
इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है। वहीं, पुलिस की तत्परता और कोर्ट के फैसले से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।