Raipur Breaking : SI अभ्यर्थियों को लेने पहुंची प्रशासन की टीम, दो अभ्यर्थियों का बीपी और शुगर बेहद लो….आइये जानें
Raipur Breaking : रायपुर ! राजधानी रायपुर में एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 10 सितंबर से अमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. नया रायपुर धरना स्थल तूता में अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आमरण पर बैठे अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. देर रात पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर BL साहू (ex-army man), जय मोहन प्रधान व अन्य को जबरन बलपूर्वक उठाकर अस्पताल ले जाया गया है !
मेडिकल टीम के अनुसार तीन लोगों की तबियत बेहद खराब है आमरण पर बैठे अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. दो अभ्यर्थियों का बीपी और शुगर बेहद लो है ! इसे ध्यान में रखते हुए शनिवार की रात एक डॉक्टरों की टीम धरना स्थल पहुंची थी.
Raipur Breaking : रायपुर समेत इन शहरों में जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी 240 ई-बसों की स्वीकृति….आइये जानें
Raipur Breaking : स्वास्थ्य परीक्षण करने पर कुछ अभ्यर्थियों का शुगर लेवल काफी कम पाया गया. इसके बाद देर रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी को उठाकर पुलिस वैन में ले गई. अभ्यर्थी SI भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी करने की मांग कर रहे है।बता दें कि नवा रायपुर तूता धरना स्थल में बीते 5 दिनों से अभ्यार्थी अनशन कर रहे है।