Raipur Breaking : शराब घोटाले मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर गिरफ्तार
Raipur Breaking : रायपुर ! छत्तीसगढ़ में 6 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जूक क्लब–बार के बाहर हुई मारपीट के मामले में पुलिस शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है।
जुक क्लब में मोबिन नामक युवक से शोएब ढेबर ने जमकर मारपीट किया था। रायपुर नगरनिगम के कांग्रेसी मेयर ऐजाज ढेबर का भतीजा भी है।
शोएब ढेबर पर आईपी क्लब में गोली कांड, सिमर्स क्लब में विवाद,सिविल लाइन में युवती से छेड़छाड़ जैसे मामले दर्ज है। आरोपी को कोर्ट लेकर पुलिस पहुंची है।
शोएब ढेबर अपने साथियों के साथ जूक क्लब गया था। कार पार्किंग में मोबिन नाम के एक युवक से उसका विवाद के बाद शोएब ढेबर ने मोबिन के साथ जमकर मारपीट की। मोबिन ने तेलीबांधा थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Raipur Breaking : आपको बता दें शोएब ढेबर के खिलाफ इस तरह गुंडागर्दी और मारपीट के कई मामले राजधानी के थानों में दर्ज हैं। कई मामलों में वहफरार है। शोएब द्वारा पुलिस कर्मियों पर रौब दिखाने और उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप है।