Raipur Breaking कवर्धा गृह मंत्री का क्षेत्र होने के चलते राजनीतिक सरगर्मी तेज : पूर्व CM बघेल ने कहा -हम दबाव बना रहे तभी एसपी और कलेक्टर को हटाया गया…आप ने बस एडिशनल एसपी को हटा दिए थे…. पढ़िए पूरी खबर 

Raipur Breaking

हिमांशु पटेल

Raipur Breaking  गृह मंत्री का क्षेत्र होने के चलते राजनीतिक सरगर्मी तेज : पूर्व CM बघेल ने कहा -हम दबाव बना रहे तभी एसपी और कलेक्टर को हटाया गया…आप ने बस एडिशनल एसपी को हटा दिए थे…. पढ़िए पूरी खबर 

Raipur Breaking  रायपुर !  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में घटित घटना को लेकर प्रदेश भर में सियासत शुरू हो चुकी है….गृह मंत्री का क्षेत्र होने के चलते राजनीतिक सरगर्मी और तेज है वही आज गृह मंत्री के इस्तीफे पुलिस द्वारा मारपीट,जेल में मौत जैसे मामले को लेकर कांग्रेस आज छत्तीसगढ़ बंद कराया गया था..

 

वही इसे लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की कांग्रेस पार्टी दबाव बनाकर बंद करवाने का काम कर रही है…कांग्रेस पार्टी को जनता ने लोकसभा में नकारा, विधानसभा में नकारा उसके बाद ये राजनीति कर रहे हैं सरकार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं है गृह मंत्री जेल गए मिलने के लिए इसमें भी उनको तकलीफ है ये दबाव की राजनीति कर रहे हैं

Related News

 

 वही कांग्रेस द्वारा दबाव बनाकर राजनीति करने के आरोप को लेकर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज हम दबाव बना रहे तभी एसपी और कलेक्टर को हटाया गया…आप एडिशनल एसपी को बस हटा दिए थे आपका दृष्टिकोण क्या है।

kondagaon breaking news : अज्ञात ट्रक ने डिवाइडर पार कर रहे युवक को रौंद कर हो गया फरार, युवक की दर्दनाक मौत….देखे VIDEO

Raipur Breaking  जब हमने बंद का आह्वान किया तब एसपी और कलेक्टर को हटाया गया यह कोई पनिशमेंट नहीं है सरकार से हमारा सवाल यही है कि अधिकारियों के खिलाफ fir कब करेंगे,अगर fir नहीं होगी तो लड़ाई आगे जारी रहेगी अभी तो सिर्फ बंद किए हैं हम आगे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, वकीलों को जेल में मिलने दिया जाएगा हमें तो मिलने नहीं दे रहे हैं विपक्ष के नेताओं को रोकने का काम सरकार कर रही है।

Related News