Raipur Breaking : जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने वकील के जरिए आईजी  पर लगाया गंभीर आरोप….पढ़िए पूरी खबर

Raipur Breaking :

हिमांशु पटेल

Raipur Breaking : जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने वकील के जरिए आईजी  पर लगाया गंभीर आरोप

 

Raipur Breaking : रायपुर !  छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती  सरकार के समय कोल घोटाले मामले पर जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने वकील के जरिए पत्र में acb eow आईजी अमरेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया है..जिसमे लिखा है की उन्हें बयान देने दबाव बनाया जा रहा की निलंबित आईएएस सौम्या चौरसिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पैसा पहुंचाया जाता था।

Related News

वही इस पत्र के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गया वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोर्ट के परमिशन के बिना कोई भी अधिकारी जेल में आकर किसी भी बंदी से पूछताछ नहीं कर सकता पिछले रविवार को छुट्टी के दिन आईजी अमरेश मिश्रा जेल में आकर एक बंदी से बुलाकर बिना अधीक्षक के उपस्थिति के उसके कक्षा में बैठकर उनसे धमकाने डरने का काम किया गया सूर्यकांत तिवारी को खूब डराया धमकाया और परिवार को तबाह करने की धमकी दी गई तो यह स्पष्ट है यहां के अधिकारी दायित्वों को छोड़कर स्वामी भक्ति दिखा रहे हैं।

Ambikapur Breaking News रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना : सो रही पत्नी के गले में टांगी से ताबड़तोड़ वार कर धड़ अलग कर दिया सिर से …. देखिये सरगुजा मैनपाट से विशेष रिपोर्ट

 

Raipur Breaking : …वही सूर्यकांत तिवारी द्वारा आईजी पर दबाव बनाए जाने के आरोप को लेकर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा की ये जांच एजेंसी पर उस समय भी आरोप लगाते थे की दबाव बनाया जा रहा हैं, जांच एजेंसी निष्पक्ष होती है कानून सबके लिए बराबर है कानून अपना काम करेगी भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर हम काम कर रहे हैं!

 

 

 

Related News