Raipur Breaking : बेहद दुर्भाग्य जनक हैं कवर्धा में एक ही परिवार के घर में आगजनी वाले मामले…..देखे VIDEO

Raipur Breaking :

Raipur Breaking :  कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान

Raipur Breaking :  रायपुर / कवर्धा ! कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कवर्धा में एक परिवार के घर में आगजनी वाले मामले पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बेहद दुर्भाग्य जनक हैं, कवर्धा की घटना निंदनीय हैं। प्रशासन और पुलिस की लापरवाही हैं.आज आम आदमी सुरक्षित नहीं हैं ! उन्होंने कहा -कवर्धा तो हत्याओं की राजधानी बन गया हैं, गृह मंत्री का ज़िला होने के बाद भी वहाँ के लोग ख़ुद को सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं !

 

पाठ्य पुस्तकें पड़ी कबाड़  मामले पर शुक्ला ने कहा- ये पूरा पूरा भ्रष्टाचार हैं, इसकी जाँच होनी चाहिए, कैसे पुस्तकें रद्दी के टोकरी में गई, कबाड़ी वाली को बेचा गया ! इस सबकी जाँच होनी चाहिए !

Related News

प्रदेश प्रभारी आज राजीव भवन में लेंगे बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहले दक्षिण विधानसभा की बैठक हैं,  इसके बाद कांग्रेस जनों से वन टू वन चर्चा करेंगे,

EX CM ने कुर्मी समाज के लोगों को सुनाई खरी खोटी, सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- भूपेश बघेल राजनेता होने के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्य हैं . ये उनका सामाजिक विषय हैं, भाजपा में उनके क़द का कोई नेता नहीं हैं . उनको लोकप्रियता के बराबर भाजपा में कोई नहीं हैं,

सीमेंट के दाम घटे

 

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- सीमेंट के दाम इसलिए बढ़ाये गये थे, क्योंकि सरकार और कंपनी की सांठगांठ हुई थी,
विपक्ष के दबाव बनाने पर रेट कम किया गया हैं ! हम मांग करते हैं कि  पूरा पचास रुपये की कटौती होनी चाहिए !

छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक में हत्या की घटना बढ़ी

 

Former Chief Minister of Chhattisgarh : कवर्धा घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने जाहिर की गंभीर चिंता

Raipur Breaking :  सुशील आनंद शुक्ला ने कहा-  लगातार इस तरह की घटनायें बढ़ रही हैं, जादू टोना के शक में लोगों को मार दिया जा रहा हैं, प्रशासन की लापरवाही हैं . जागरूकता अभियान चलाये जाने चाहिए, लोगों में पुलिस का भय होना चाहिए !

Related News