Raipur Breaking : डीजे,धूमाल संचालकों ने किया एलान…अब नही बजेगा कोई भी कार्यक्रम में डीजे, धूमाल…आखिर क्या है..? वजह….. देखे VIDEO

Raipur Breaking :

Raipur Breaking : सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन और कड़े नियमों के खिलाफ धुमाल संघ वालों का बड़ा ऐलान, संचालकों ने कहा – अब कोई भी कार्यक्रम में नहीं बजाएंगे डीजे,धुमाल 

Raipur Breaking : रायपुर। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन जिला प्रशासन की शक्ति के बाद डीजे धूमाल संचालकों में काफी आक्रोश है अंततः आज कड़े नियमों के खिलाफ धुमाल संघ वालों ने ऐलान कर दिया कि अब कोई भी कार्यक्रम में डीजे,धुमाल नहीं बजाएंगे संचालकों का कहना है कि हम लगातार एसपी कलेक्टर से उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे लेकिन कोई रास्ता नहीं निकाला गया।

 

अन्तता यह फैसला हमें लेना पड़ रहा है ऐसे में एक बड़ी समस्या यह सामने आएगी की गणेश विसर्जन के लिए सैकड़ो समिति डीजे धूमाल के लिए एडवांस में पैसा जमा करती है उन्हें लेकर संचालक और आयोजन समिति में तनातनी की स्थिति बनेगी… संचालकों का कहना है कि प्रशासन कोई सरलीकरण नहीं करते नियमों में तो हम भी मजबूर है ऐसा फैसला लेने के लिए…

Related News

संचालकों की मांग….

 

Raipur Breaking :  डीजे धुमाल संचालकों का कहना है गाइडलाइन के मुताबिक माल वाहक गाड़ी में साउंड सिस्टम नहीं बांधना है लेकिन हमारा काम उसी गाड़ी से ही होना है ऐसे में यह संभव नहीं है कि मालवाहक गाड़ी में साउंड सिस्टम नहीं बांधा जाए और
50 से 55 डेसिबल तक ही साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति है जिसे हम 120 डेसिबल तक की मांग कर रहे है..साथ ही 10:00 बजे से ज्यादा समय पर धुमाल डीजे बजाने पर 30 हजार जुर्माना के साथ-साथ गाड़ी की परमिट खत्म करने की चेतावनी प्रशासन के द्वारा दी गई है।
जो बेहद व्यवहारिक है इसे लेकर हम चाहते हैं ऐसा कोई बीच का रास्ता निकाला जाए जिसे प्रशासन के नियम कायदे का पालन हो और हमारे रोजगार पर भी इसका असर ना पड़े।

Mahasamund Police : महासमुन्द पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के अवैध गांजा के साथ अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

Related News