Raipur Breaking : कांग्रेस के राज में आपराधिक सिंडिकेट का जन्म : ऐसी क्या जरूरत पड़ी की जेल में मिलने जाना पड़ा… आइये देखे VIDEO

Raipur Breaking :  आपराधिक सिंडिकेट को जन्म दी कांग्रेस- किरणदेव !

 

Raipur Breaking :  रायपुर।  घोटाले मामले में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी के द्वारा एक पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री के नाम सामने आने पर सूर्यकांत तिवारी से मिलने कल पूर्व मुख्यमंत्री बघेल सेंट्रल जेल पहुंचे।

 

Related News

Capital Raipur SSP : चाकूबाजी पर लगाम लगाने SSP ने की बड़ी कार्यवाही, धारदार बटनदार एवं कटारनुमा चाकू लेकर घूमने वाले 02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…..देखे VIDEO

जेल में उन्हे तिवारी से मिलने नही दिया गया जिसे लेकर बघेल ने कहा की बिना नियम कानून के अधीक्षक के कार्यालय में बुलाकर आईजी मिल सकता है

लेकिन एक पूर्व मुख्यमंत्री जो वर्तमान में विधायक भी है उनके आवेदन पर सूर्यकांत तिवारी से मिलने नहीं दिया गया उनका कहना है कि ऊपर से परमिशन नहीं है ऊपर जो षड्यंत्रकारी है वह बुलाकर मिल सकते हैं लेकिन जिनको फसाने के लिए षडयंत्र किया जा रहा है

उनसे मिलने नहीं दिया गया और कब तक यह मिलने नहीं देंगे सूर्यकांत तिवारी पिछले 2 साल से बंद है लेकिन मैं मुख्यमंत्री रहते और आज तक मिलने नहीं आया था लेकिन आज मेरे नाम से एप्लीकेशन दिया गया कि पैसा भूपेश बघेल को दिया जाता है तब मेरी जिम्मेदारी बतौर कि यह क्यों एप्लीकेशन दिया गया इसे जानने के लिए मैं आया हूं।

  वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जेल पहुंचे तिवारी से मिलने नहीं दिए जाने के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा की सब कुछ स्पष्ट है भारतीय जनता पार्टी शुरू से कह रही है,और जब हम कहते है तो इस बात को राजनीति से प्रेरित कर दिया जाता है लेकिन सच को आंच नहीं…

Raipur Breaking :  प्रत्यक्ष को क्या प्रमाण की जरूरत है और एक तरह से कांग्रेस के राज ने आपराधिक सिंडिकेट का जन्म दिया था,जो लोग जेल में है आज तक किसी की जमानत नहीं हो रही इसके अपराध इतने जघन्य है कि राज्य और राज्य के पैसे की जनता का दुरुपयोग करना…अगर संलिप्तता इनकी नहीं है तो ऐसी क्या जरूरत पड़ी की जेल में मिलने जाना पड़ गया।

Related News