Raipur Breaking : आपराधिक सिंडिकेट को जन्म दी कांग्रेस- किरणदेव !
Raipur Breaking : रायपुर। घोटाले मामले में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी के द्वारा एक पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री के नाम सामने आने पर सूर्यकांत तिवारी से मिलने कल पूर्व मुख्यमंत्री बघेल सेंट्रल जेल पहुंचे।
जेल में उन्हे तिवारी से मिलने नही दिया गया जिसे लेकर बघेल ने कहा की बिना नियम कानून के अधीक्षक के कार्यालय में बुलाकर आईजी मिल सकता है
लेकिन एक पूर्व मुख्यमंत्री जो वर्तमान में विधायक भी है उनके आवेदन पर सूर्यकांत तिवारी से मिलने नहीं दिया गया उनका कहना है कि ऊपर से परमिशन नहीं है ऊपर जो षड्यंत्रकारी है वह बुलाकर मिल सकते हैं लेकिन जिनको फसाने के लिए षडयंत्र किया जा रहा है
उनसे मिलने नहीं दिया गया और कब तक यह मिलने नहीं देंगे सूर्यकांत तिवारी पिछले 2 साल से बंद है लेकिन मैं मुख्यमंत्री रहते और आज तक मिलने नहीं आया था लेकिन आज मेरे नाम से एप्लीकेशन दिया गया कि पैसा भूपेश बघेल को दिया जाता है तब मेरी जिम्मेदारी बतौर कि यह क्यों एप्लीकेशन दिया गया इसे जानने के लिए मैं आया हूं।
वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जेल पहुंचे तिवारी से मिलने नहीं दिए जाने के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा की सब कुछ स्पष्ट है भारतीय जनता पार्टी शुरू से कह रही है,और जब हम कहते है तो इस बात को राजनीति से प्रेरित कर दिया जाता है लेकिन सच को आंच नहीं…
Raipur Breaking : प्रत्यक्ष को क्या प्रमाण की जरूरत है और एक तरह से कांग्रेस के राज ने आपराधिक सिंडिकेट का जन्म दिया था,जो लोग जेल में है आज तक किसी की जमानत नहीं हो रही इसके अपराध इतने जघन्य है कि राज्य और राज्य के पैसे की जनता का दुरुपयोग करना…अगर संलिप्तता इनकी नहीं है तो ऐसी क्या जरूरत पड़ी की जेल में मिलने जाना पड़ गया।