Raipur Breaking : नाकामी छुपाने अधिकारियों पर गुस्सा : अफसरों के कामों को लेकर खासी नाराजगी, कड़े तेवर में बरसते नजर आए मुख्यमंत्री…देखे VIDEO

Raipur Breaking :

हिमांशु पटेल

Raipur Breaking :  नाकामी छुपाने अधिकारियों पर गुस्सा- कांग्रेस!

Raipur Breaking :  रायपुर -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ में सुदृण और सुशासन का राज हो छत्तीसगढ़ में विकास तेजी से हो इसे लेकर प्रदेश भर के कलेक्टर और एसपी की 2 दिवसीय बैठक आयोजित की बैठक में कई अफसरों के कामों को लेकर खासी नाराजगी के साथ साथ कड़े तेवर में बरसते नजर आए..

वही दो दिवसीय कलेक्टर एसपी बैठक में सीएम साय के कड़े तेवर को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि..हम तो शुरू से कह रहे हैं सरकार की कोई योजनाएं नहीं चल रही है यह सरकार सिर्फ योजनाओं को बंद करना,नाम बदलने और पिछली सरकार के कामों को भूमिपूजन करना और उद्घाटन करना।

 

Raipur Breaking :  उसी में यह सरकार सीमित है और सरकार का अभी तक का कोई काम जमीन स्तर पर नहीं पहुंच पाया है ना सरकार के पास पैसा है। जमीन स्तर पर कोई काम नहीं चल रहा है इसलिए कहीं ना कहीं इन सब मुद्दों को लेकर आज अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अधिकारियों पर गुस्सा निकालना यह कहां का लोकतंत्र है।

 

Related News