(Raipur Breaking) सूने मकानों में चोरी करने वाले 3 नाबालिग गिरफ्तार

(Raipur Breaking)

(Raipur Breaking) सूने मकानों में चोरी करने वाले 3 नाबालिग गिरफ्तार

(Raipur Breaking) रायपुर । टिकरापारा और तेलीबांधा के सूने मकानों में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

(Raipur Breaking) मिली जानकारी के अनुसार पुराना कांशीराम नगर मकान नंबर 407 तेलीबांधा में रहने वाले तुलसी राम साहू ने थाना तेलीबांधा में 24 अक्टूबर 2022 को अपने घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं रावतपुरा कॉलोनी फेस -2 निवासी रोहित सरोज ने थाना टिकरापारा में अपने घर में 22 जनवरी 2023 को चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी !

(Raipur Breaking) वहीं एक अन्य मामले में रावतपुरा कालोनी फेस-1 में रहने वाले सूरज कुमार गुरूंग ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में घर पर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

चोरी की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चैधरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश कुमार सिन्हा, निरीक्षक रोहित मालेकर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना तेलीबांधा तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना तेलीबांधा तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

(Raipur Breaking) टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही घटनास्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने एवं हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान प्रकरण में संलिप्त एक नाबालिग को घटनास्थलों के पास देखा गया था, जो पूर्व में भी हत्या के प्रयास एवं चोरी के प्रकरणों में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत उक्त बालक की पतासाजी कर पकडक़र चोरी की उक्त घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य तीन साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य तीन नाबालिगों की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, बर्तन तथा घटना में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन जप्त कर अपचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। घटना में संलिप्त नाबालिक पूर्व में भी हत्या के प्रयास एवं चोरी के प्रकरणों में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU