Raipur Breaking सीएम भूपेश बघेल जांजगीर चांपा जिले के लिए हुए रवाना

Raipur Breaking

Raipur Breaking सीएम भूपेश बघेल जांजगीर चांपा जिले के लिए हुए रवाना

Raipur Breaking  रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज जांजगीर चांपा जिले के लिए रवाना हुए है। विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि ट्रेन जो लगातार बंद हो रही है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उसे चालू करवाएं।

Raipur Breaking  स्मृति ईरानी को बताना चाहिए आखिर ट्रेन क्यों बंद है। क्या महिलाएं यात्रा नहीं करती, सबसे ज्यादा सफर महिलाएं करती है और अगर आज रायपुर आई है तो इस पर सुधार होगा। अगर तुलना करना है तो यूपी से कर ले वहां महिलाओं पर कितना अत्याचार हो रहा है और यहां पर महिला अपराध के मामले में एफआईआर और कार्यवाही हुई है।

Raipur Breaking  अनिल टुटेजा द्वारा पत्र लिखे जाने पर सीएम ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री सत्ता में थे उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की सबसे बड़ा सवाल यही है, 2015 का मामला है उसके खिलाफ क्या कार्यवाही बता दो।

8 महीने का कार्यकाल का क्यों जांच के दायरे होना चाहिए।2004-5 से क्यों नहीं होना चाहिए। जब ईडी फाइल खोलती है तो कब कितना पैसा था सब पता चल जाता है।

Raipur Breaking  Ed को क्यों नहीं पूछना चाहिए 2011 का मामला। सवाल इस बात का है कि आखिर ईडी क्यों नही पूछ रही है ?

ईडी आखिर किस को बचा रही हैं? धान खरीदी पर अवैध परिवहन पर सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से धान खपाने की कोशिश की जा रही हूं उस पर कार्यवाही होगी। जिला प्रशासन पुलिस और नाकेबंदी भी की गई मोतियों की धान खरीदी नहीं होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU