Raipur Breaking : आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ को मिले तीन पुरस्कार

Raipur Breaking :

Raipur Breaking :  आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन में लैंगिक समानता, आबंटित राशि के शत-प्रतिशत उपयोग और राज्य के 90 प्रतिशत परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड के लिए मिला पुरस्कार

 

Raipur Breaking :  नई दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन कार्यक्रम में प्रदेश को किया गया पुरस्कृत

 

 

Raipur Breaking :  रायपुर !   आयुष्मान भारत योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को तीन पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। बड़े राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को योजना के तहत सेवाएं प्रदान करने में लैंगिक समानता, राज्य को आबंटित राशि के शत-प्रतिशत उपयोग और राज्य के 90 प्रतिशत से अधिक परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड के लिए पुरस्कृत किया गया है। संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्टेट नोडल एजेंसी के सीईओ श्री जयप्रकाश मौर्य ने आज नई दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन कार्यक्रम में प्रदेश की ओर से ये पुरस्कार ग्रहण किए। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री एस.पी. सिंह बघेल ने कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों को सम्मानित किया।

Bilaspur : कन्नौजिया श्रीवास समाज का नाम रौशन कर “लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में शामिल : राम रतन श्रीवास

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत मरीजों को डिजिटल कार्ड के द्वारा सुविधा एवं डिजिटल हेल्थ रिकार्ड के लिए एम्स रायपुर को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। डिजिटल हेल्थ मिशन के अंर्तगत आभा आईडी का उपयोग किया जा रहा है जिससे मरीज़ों को ओपीडी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सुविधा हो रही है। नई दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन-2023 कार्यक्रम में स्टेट नोडल एजेंसी के उप संचालक डॉ. खेमराज सोनवानी एवं एजेंसी के अधिकारियों के साथ एम्स रायपुर के डीन डॉ. ए.सी. अग्रवाल एवं वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU