Raipur Breaking: आरक्षण से प्रतिबंध हटते ही नौकरियों का पिटारा खुला

Raipur Breaking:

Raipur Breaking पॉवर कंपनी में 71 पदों पर भर्ती आदेश जारी

डाटा एंट्री आपरेटर सीधी भर्ती के 400 पदों के लिये दस्तावेज परीक्षण होगा जल्द

Raipur Breaking रायपुर । सुप्रीम कोर्ट द्वारा 58 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने का अंतरिम आदेश जारी किया है उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था की अब रोज़ नौकरियों के बहुत से विज्ञापन सूचना जारी होगी उसी कड़ी में विधुत मंडल द्वारा नौकरियों की सूचना जारी कर दी है ।

राज्य शासन के निर्देश का तत्काल अनुपालन करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने 70 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिये हैं।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई थी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर से भर्ती सूची प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश 3 मई को राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये।

Mohali latest news लिविंगस्टन-जितेश के तूफान ने पंजाब को 214 रन पर पहुंचाया

जिसके अनुपालन में आज ही डाटा एंट्री आपरेटर और जूनियर इंजीनियर के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गए हैं। अभियंता(मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर के विभागीय आवेदकों में से 40 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गए हैं। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 31, ट्रांसमिशन कंपनी के पांच और जनरेशन कंपनी के चार अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किये गए।

इसी तरह जूनियर इंजीनियर की सीधी भर्ती के 31 पदों के भर्ती आदेश भी जारी कर दिये गए हैं। इनमें आईटी, इलेक्ट्रानिक्स व कंप्यूटर साइंस ब्रांच के अभ्यर्थी शामिल हैं।
साथ ही डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों पर भर्ती शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। इसके लिये दस्तावेजों के परीक्षण के लिये प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU