Raipur Big News : आदिवासी परिवार की सामूहिक आत्महत्या मामले में भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Raipur Big News :

Raipur Big News : आदिवासी परिवार की सामूहिक आत्महत्या मामले में भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

 

Raipur Big News रायपुर !  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलकर उन्हे पहाड़ी कोरवा परिवार की सामूहिक आत्महत्या मामले में ज्ञापन सौंपकर उनसे उच्च स्तरीय जाँच करवाने की मांग की।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/
Raipur Big News  डॉ.सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, सांसद सुनील सोनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा।

Raipur breaking news today : पुलिस की कड़ी नाकेबन्दी के बावजूद गांव में पहुंच कर उग्र लोगों ने घर को कर दिया आग के हवाले
Raipur Big News  राज्यपाल से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पहाड़ी कोरवा जनजाति परिवार की सामूहिक मौत अपने आप में एक बड़ी घटना है।

Raipur Big News :
Raipur Big News : आदिवासी परिवार की सामूहिक आत्महत्या मामले में भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Raipur Big News उन्होने कहा कि संरक्षित आदिवासी जनजाति के चार लोगो ने सामूहिक आत्महत्या की लेकिन मुख्यमंत्री ने वहां जाने की भी जरूरत नही समझी। उन्होने कहा कि राज्यपाल से इसकी जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान जज से करवाने और समय सीमा पर उसकी रिपोर्ट मंगाए जाने का अनुरोध किया गया हैं।


 उन्होने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया और बेमेतरा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक समाज के लोग आतंक और भय फैलाने का प्रयास कर रहे हैं,खुलेआम चौक में 15 लोगों द्वारा नवयुवक की लाठी, डंडो और चाक़ू से हत्या की गई यह यह सरकार की विफलता को दर्शाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU