Raipur Big Breaking Update : भाजपा ने लगाया भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप

Raipur Big Breaking Update :

Raipur Big Breaking Update  : भाजपा ने लगाया भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप

 

Raipur Big Breaking Update  :  रायपुर !   छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर कॉलोनाइजरों और बिल्डरों से साठगांठ कर राज्य के गरीबों का आवास छीनने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है।


Raipur Big Breaking Update  :   मूणत ने आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा शासन काल में गरीब तबके के आवास के लिए कॉलोनाइजर को 15 प्रतिशत भूखंड छोड़ने होते थे,लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने उस नियम में संशोधन कर सारे अधिकार कॉलोनाइजर और बिल्डर को सौंप दिए हैं। अब यह बिल्डर तय करेंगे कि गरीबों को कितनी कीमत पर मकान देना है।


Raipur Big Breaking Update  :  उन्होने कहा कि हमने आवास पर्यावरण मंत्री रहते हुए गरीबों के लिए 15 प्रतिशत भूखंड आरक्षण की सुविधा इसलिए दी थी कि भविष्य में जमीन की कमी होने के बाद इसका उपयोग शासन अपने हिसाब से तय करे। सैकड़ों एकड़ जमीन शासन के पास है। इस पर केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र में आई। प्रदेश सरकार ने एक सर्वे किया। सर्वे करने के बाद भी बस्ती की कहां-कहां कौन-कौन सी जगह है, किस-किस बिल्डर की जगह है, वहां पर बस बीएसयूपी के मकान बनाकर गरीब परिवार को देना होता है। अब इस सरकार ने वह कानून वापस ले लिया और राजपत्र में प्रकाशित भी कर दिया कि भविष्य में गरीब परिवार को बिल्डर को मकान देना है।

Uttar Pradesh Latest News : उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने अपने ही परिवार पर लगाया गंभीर आरोप


श्री मूणत ने इसे चिंता का विषय बताते हुए कहा कि गरीब परिवारों के लिए यह जमीन आरक्षित की गई थी। जिसे सरकार ने फ्री कर दिया। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा जब केंद्रीय मंत्री थीं, तो उन्होने इस योजना की तारीफ करके इसको राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने को कहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU