Raipur Art Literature रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फि़ल्म फ़ेस्टिवल का समापन

Raipur Art Literature

Raipur Art Literature  अंतिम दिन फिल्मों की स्क्रीनिंग एवं अनुराग बासु द्वारा छालीवुड के कलाकारों का सम्मान

Raipur Art Literature रायपुर। 14-15 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फि़ल्म फ़ेस्टिवल का समापन देर रात हुआ।

Raipur Art Literature रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फि़ल्म फ़ेस्टिवल का समापन

Raipur Art Literature कार्यक्रम की ऑर्गनाइजऱ एवं क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय ने एक एक प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति विभाग तथा टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से आयोजित रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़ेस्टिवल में उस समय कई भावुक पल भी आये भी जब प्रसिद्ध फि़ल्म निर्देशक अनुराग बासु ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 21 कलाकारों का सम्मान किया।

रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फि़ल्म फ़ेस्टिवल में हुई फिल्मों की स्क्रीनिंग


Raipur Art Literature प्रीति उपाध्याय ने बतलाया कि 15 अक्टूबर की सुबह 10 बजे रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फि़ल्म फ़ेस्टिवल की शुरुआत राजकुमार सोनी द्वारा शहीद शंकर गुहा नियोगी के जीवन पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री से हुई जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा। रुनझुन जैन के निर्देशन तथा मनोज वर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई लघु फि़ल्म पिचकारी दर्शकों की तालियां तथा आंखों में आंसूं लाने में सफल रही। युवा निर्देशक रुनझुन जैन ने दर्शकों के उत्सुकता भरे प्रश्नों का जवाब बड़े ही आत्मविश्वास के साथ दिया।

Raipur Art Literature उज्जवल दीपक द्वारा प्रोड्यूस की गई हिंदी भाषा की मिस्ट्री फि़ल्म माय क्लाइंट्स वाइफ को भी दर्शकों ने पसंद किया। फि़ल्म के बाद गौरव गिरजा शुक्ला के साथ हुई चर्चा में उज्जवल ने बताया कि वह बचपन में अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्मों से प्रभावित रहे हैं और इस फि़ल्म में उसका प्रभाव है। उज्वल ने बतलाया कि फि़ल्म की आउटडोर शूटिंग रायपुर में हुई है तथा इंडोर शूटिंग को मुंबई में संपन्न कराया गया था।

Raipur Art Literature भिलाई में रहने वाले प्रोड्यूसर डायरेक्टर नीरज ग्वाल की फि़ल्म फोर सम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय फि़ल्म फेस्टिवल में किया जाता रहा है ये पहला मौका था जब इसकी स्क्रीनिंग रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फि़ल्म फेस्टिवल में की गयी युवाओं में नशे का क्या दुष्प्रभाव औऱ दुष्परिणाम हो सकता है ये फि़ल्म इस पर आधारित थी।इस फि़ल्म को युवा दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

छत्तीसगढ़ी भाषा की महुं कुंवारा तहुँ कुंवारी फि़ल्म के को प्रोड्यूसर नीरज विक्रम इसकी स्क्रीनिंग के लिए विशेष रूप से मुम्बई से पधारे थे। फि़ल्म के उपरांत निर्देशक मनोज वर्मा और रॉकी दासवानी ने फि़ल्म से जुड़े कई रोचक किस्से दर्शकों से साझा किए।आकाश सोनी सहित फि़ल्म के अन्य कलाकारों को भी मंच पर बुलाया गया।

Raipur Art Literature अजीत सिंह राठौड़ की साउंड डिज़ाइनिंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शार्ट फि़ल्म दर्शकों की तालियां बटोरने में सफल रही। इसके बाद अजीत सिंह राठौड़ ने दर्शकों के कई सवालों के जवाब भी दिए। बातचीत में अजीत सिंह राठौड़ ने बतलाया कि इस पूरी फिल्म में प्राकृतिक साउंड का प्रयोग किया गया था सिर्फ दो जगह ही मशीनी साउंड हैं। निर्देशक और लेखक अपूर्व धर बड़गियां की फि़ल्म चमन बहार को देखने दर्शक देर रात तक बैठे रहे।

अपूर्व ने बतलाया कि प्रदेश के लोरमी की पृष्ठभूमि बतला कर बनाई गई इस फि़ल्म की अधिकांश शूटिंग नवा रायपुर के एक सरकारी ऑफिस को घर दिखा कर की गई थी। इस फि़ल्म को ओटीटी प्लेटफार्म में भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।यूडली फि़ल्म जिनके पास चमन बहार का कॉपी राइट है इसे रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फि़ल्म फ़ेस्टिवल में विशेष स्क्रीनिंग के लिए कार्यक्रम की संयोजक प्रीति उपाध्याय को विशेष अनुमति प्रदान की थी।

अनुराग बासु ने इन 21 कलाकारों का किया सम्मान 1. संतोष जैन 2 मनोज वर्मा 3.रॉकी दासवानी 4.अलीम बंसी 5.राजकुमार सोनी 6 सतीश जैन 7 सुनील सोनी8.अलका चंद्राकर 9 कैप्टन नीरज विक्रम 10.आकाश सोनी11 तुलेंद्र पटेल 12.संजय महानंद 13. पुष्पेंद्र सिंह 14.प्रदीप शर्मा 15 उर्वशी साहू 16.उपासना वैष्णव 17. तोरण राजपूत 18. प्रबोध रंजन साहू 19. विष्णु मंडल 20. काजल सोनबेर 21लक्ष्मण चौहान.

सम्मान के पूर्व दर्शक उस समय चकित रह गए जब उन्हें पता चला कि अनुराग बासु एक कैप लगाए चुपचाप पीछे बैठ कर 1 घंटे से फिल्मों की स्क्रीनिंग देख रहे हैं। कार्यक्रम की संयोजक प्रीति उपाध्याय ने विशेष रूप से धन्यवादमुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया। उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन और प्रेरणा उनके आशीर्वाद के बिना संभव नहीं थी।

Raipur Art Literature प्रीति ने छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति विभाग तथा टूरिज़म बोर्ड का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फि़ल्म को सफल बनाने प्रीति उपाध्याय ने विशेष तौर पर गौरव गिरजा शुक्ला, रॉकी दासवानी, मनहर चौधरी (दिल्ली), विवेक अग्रवाल, हितेश पटेल, अनुराग देवांगन अभिषेक प्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह, विवेक ठाकुर, अरसल हैदर खान कौशल विश्वकर्मा, काशिफ़ चौधरी, अवनीश श्रीवास्तव, विकास उपाध्याय (बैंगलोर) तथा कुणाल शुक्ला का आभार दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU