Congress president election कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में हुआ 96 प्रतिशत मतदान

Congress president election

Congress president election कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में हुआ 96 प्रतिशत मतदान

Congress president election नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए देशभर में आज मतदान हुआ जिसमें 96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Congress president election कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने मतदान पूरा होने के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए लिए मतदान हुआ।

मतदान में कांग्रेस के 9500 चुने हुए डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया और कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान किया। उनका कहना था कि कुल 96 प्रतिशत मतदान हुआ है लेकिन बड़े राज्यों से 95 प्रतिशत मतदान हुआ है। छोटे राज्यों में 25, 30 डेलीगेट्स थे और वहां 100 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Congress president election उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस मुख्यालय में 87 लोगों ने मतदान किया है। भारत जोड़ो यात्रा में मतदान के लिए बनाए गये बूथ में 50 लोगों ने मतदान किया है।

इसी बूथ पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मतदान किया जबकि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा, पी चिदम्बरम, पार्टी महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल सहित पार्टी के लगभग सभी महासचिवों ने यहां वोटिंग की। वोट पारदर्शी तरीके से हों इसके लिए कुछ कैमरा मैन को वोटिंग स्थल पर रहने की अनुमति दी गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU