रायपुर: 55वें श्रीराम विजयादशमी उत्सव में रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतलों का भव्य दहन

रायपुर: राजधानी का डब्ल्यूआरएस मैदान कल एक बार फिर दशहरे की भव्यता का गवाह बनेगा। 55वें श्रीराम विजयादशमी उत्सव में इस बार 101 फीट लंबे रावण और 81-81 फीट ऊंचे कुम्भकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। आकर्षक आतिशबाजी, रामलीला और भरतनाट्यम से सजा यह पर्व लोगों के लिए यादगार बनेगा।

रायपुर उत्तर विधायक और आयोजन के संयोजक पुरंदर मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कार्यक्रम 2 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर राज्यपाल रमन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल, सांसद, विधायक, नगर निगम महापौर और तमाम जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

पिछले 54 वर्षों से समिति और नेशनल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह पर्व इस बार 55वें वर्ष की ऐतिहासिक दहलीज पर खड़ा है। इस साल कार्यक्रम का आकर्षण होगा पश्चिम बंगाल से आई टीम द्वारा लगभग एक घंटे तक चलने वाली भव्य आतिशबाजी। साथ ही दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकेंगे।

आयोजन स्थल पर पेयजल, सुरक्षा, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन जैसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। रेल विभाग के सहयोग से कार्यक्रम और भी खास होगा, जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *