Rain in Korea: जिले में हुई सामान्य से कम बारिश…पटना में हई सबसे ज्यादा बरसात

भू-अभिलेख शाखा, बैकुंठपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसीलवार वर्षा की स्थिति इस प्रकार है-पटना तहसील में अब तक 621.70 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य का 58.80 प्रतिशत है। यह जिले में सर्वाधिक प्रतिशत वर्षा वाला क्षेत्र रहा, जबकि विगत वर्ष जून माह में 262 मिमी तथा 1 जुलाई से 16 जुलाई 2024 के बीच 413.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। बैकुंठपुर में 1 जून 2025 से अभी तक 451.20 मिमी वर्षा हुई, जो औसत का 43.36 प्रतिशत है। विगत वर्ष 2024 के जून माह में 71.6 तथा 16 जुलाई 2024 तक 199 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

सोनहत तहसील में 444.80 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य का 38.02 प्रतिशत है। जबकि जून 2024 में 104.5 तथा 16 जुलाई 2024 में 227.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी वहीं, पोड़ी-बचरा तहसील क्षेत्र में 1 जून 2025 से अभी तक केवल 270.90 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य का मात्र 30.22 प्रतिशत है और इसे सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र माना गया है, जबकि विगत वर्ष जून माह में 81.5 और 1 जुलाई से 16 जुलाई 2024 के बीच 145.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। आज जिले में औसतन 30.65 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

जिले की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बैकुंठपुर एवं सोनहत एसडीएम सहित सभी तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों का सघन निरीक्षण करने और जल भराव वाले इलाकों, नदी-नालों के पास के संवेदनशील स्थानों का जायजा लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन ने किसानों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी चेतावनियों और पूर्वानुमानों पर सतर्कता से ध्यान दें और खेती-बाड़ी की योजना उसी अनुसार बनाएं। साथ ही जल संरक्षण को प्राथमिकता देने की भी सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *