Illegal ticket brokers : अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध रेलवे ने चलाया अभियान, 14 टिकट दलाल गिरफ्तार
Illegal ticket brokers : बिलासपुर। रेलवे जोन के अंतर्गत चलाए गए अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान में एक ही दिन में 14 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 3.08 लाख रुपए के अवैध रेलवे टिकट बरामद किए गए। अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध पिछले जून की स्थिति में 144 टिकट दलाल पकड़े गए थे।
दरअसल, सावन महीने में त्योहारों के चलते रेलवे आरक्षण टिकट की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में अवैध टिकट दलाल सक्रिय हो जाते हैं। बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 29 जुलाई को एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान को गोपनीय रखते हुए तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर) को और साथ में क्राइम डिटेक्टिव ब्रांच को स्पेशल टास्क दिया गया।
जोन के 3 मंडलों में एक साथ कार्रवाई
Illegal ticket brokers : तीनों रेल मंडलों में एक साथ अलग-अलग शहरों (बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, नागपुर, नैनपुर, कोरबा, भिलाई, अनुपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ़, राजनांदगावं, डोगंरगढ़) में अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध छापामार कार्रवाई की गई।
इस दौरान 14 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इन अवैध टिकट दलालों के कब्जे से 3,08,617 रुपए मूल्य के टिकट की जब्ती की गई।
साल भर में 42 लाख के रेल टिकट जब्त
अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा साल 2024 जून महीने तक कुल 144 अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 42,90,614 रुपए मूल्य के टिकटों की जब्ती की जा चुकी है। रेलवे के उच्चाधिकारियों ने कहा है कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त AC-3 इकोनॉमी कोच लगा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 इकोनॉमी कोच लगाया जा रहा है। यह सुविधा 3 अगस्त से 31 अगस्त तक उपलब्ध कराई जाएगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को अधिक संख्या में कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह पहल की है।
इन तिथियों पर मिलेगी एकोनॉमी कोच की सहूलियत
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, में 03 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, में 4 अगस्त से 1 सितम्बर 2024 तक उपलब्ध रहेगी। रेल प्रशासन का दावा है कि इकोनॉमी कोच की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।