रेलवे नई समय सारिणी 1 जनवरी से लागू: सेंट्रल जोन में 55 ट्रेनों के समय में बदलाव

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने नए साल की शुरुआत के साथ लागू होने वाली नई समय सारिणी जारी कर दी है। एक जनवरी 2026 से विभिन्न रेल सेक्शनों में आधारभूत संरचना विकास एवं परिचालन सुधार के कारण ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) जोन के अंतर्गत कुल 55 ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, ये परिवर्तन यात्रियों की सुविधा, ट्रेनों की समयबद्धता तथा बेहतर परिचालन व्यवस्था को ध्यान में रखकर किए गए हैं।

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन का नया समय सारणी अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। नई समय सारिणी एक जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *