Railway Administration : डोंगरगढ़ मंदिर में नवरात्र के दौरान कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव,विस्तार रहेगा
Railway Administration : बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर्व (तीन से 12 अक्टूबर तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन की ओर से गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है।
Railway Administration : उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में तीन से 12 अक्टूबर तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो इस प्रकार है :
20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस
20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस
12851 बिलासपुर – चेन्नई एक्सप्रेस
12852 चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस
12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस
12850 बिलासपुर -पुणे एक्सप्रेस
12772 रायपुर-सिंकदराबाद