नई दिल्ली। जीएसटी की नई दरों की घोषणा के बाद रेल मंत्रालय ने रेल नीर की कीमतों में कटौती कर दी है। अब एक लीटर की बोतल 15 रुपए की बजाय 14 रुपए और आधा लीटर 10 रुपए की बजाय 9 रुपए में उपलब्ध होगी।
रेल मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी में कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।
इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा की थी। इसके तहत 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त कर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दरें लागू की गई हैं।