Raigarh news : नहाने गया युवक नदी के तेज बहाव में बहा

रेस्क्यू टीम जुटी पतासाजी में जुटी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली

रायगढ़। अपने दोस्तों के साथ केलो नदी के पचधारी डेम में नहाने गया 17 वर्षीय युवक पानी में बह गया। एसडीआरएफ की टीम नाबालिक युवक की पतासाजी में जुटी हुई है। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी एस पी दिव्यांग पटेल के साथ मौक़े पर पंहुच कर चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।
सोमवार की शाम को अपने साथियों के साथ केलो नदी में नहाने गये रायगढ़ के दरोगापारा निवासी 17 वर्षीय युवक नदी के तेज बहाव में बह गया द्य देर शाम ज़ब परिजनों को हुई जानकारी तो उन्होंने वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से मुलाक़ात कर बच्चे की खोज करवाने का निवेदन किया द्य वहीं रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एस पी व होम गार्ड कमाडेड को नदी में बालक की पतासाजी के निर्देश दिये द्य सोमवार को रात हो जाने की वजह से रेसक्यू का काम शुरू नहीं किया जा सका।

बारिश की वजह से केलो का जलस्तर बढ़ा हुआ है
मंगलवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम नाबालिक युवक की पतासाजी में जुटी हुई है। इधर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी एस पी दिव्यांग पटेल के साथ मौक़े पर पहुंचकर चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन की जानकारी ली बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और बहाव भी अधिक होने की वजह से युवक को लापता हुए 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन एसडीआरएफ की टीम को अब तक सफलता नहीं मिल पायी है।

Related News

Related News