Raigarh Latest News : धरमजयगढ के कापू में बिजली गिरने से महिला और दो बकरियों की मौत
Raigarh Latest News : रायगढ़ ! छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ के कापू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली गिरने से महिला और दो बकरियों की मौत हो गई।
पूरा मामला धर्म जयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयनगर के कंड्रजा गांव का है,जहां पर गांव के महिला फूलवती पति राम प्रसाद गांव के किनारे के जंगल में बकरी चराने गई थी।
Related News
बताया जा रहा है कि उसी दौरान तेज बारिश के साथ यकायक गर्जना शुरू हो गई जिसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं साथ ही बताया जा रहा है कि दो बकरी भी बिजली के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
Raigarh Latest News : घटना की जानकारी संबंधित कापू थाने दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की आवश्यक जांच कार्रवाई में जुट गई।