Raigarh Latest News : धरमजयगढ के कापू में बिजली गिरने से महिला और दो बकरियों की मौत

Raigarh Latest News :

Raigarh Latest News : धरमजयगढ के कापू में बिजली गिरने से महिला और दो बकरियों की मौत

Raigarh Latest News : रायगढ़ ! छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ के कापू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली गिरने से महिला और दो बकरियों की मौत हो गई।

पूरा मामला धर्म जयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयनगर के कंड्रजा गांव का है,जहां पर गांव के महिला फूलवती पति राम प्रसाद गांव के किनारे के जंगल में बकरी चराने गई थी।

 

Related News

बताया जा रहा है कि उसी दौरान तेज बारिश के साथ यकायक गर्जना शुरू हो गई जिसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं साथ ही बताया जा रहा है कि दो बकरी भी बिजली के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

Bhilai Steel Plant : डीकार्बोनाइजेशन और बुनियादी ढांचे के विकास का महत्व : बीएसपी में भारतीय इस्पात सम्मेलन में सप्लायर्स मीट का सफल आयोजन

Raigarh Latest News : घटना की जानकारी संबंधित कापू थाने दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की आवश्यक जांच कार्रवाई में जुट गई।

 

Related News