Raigarh gang rape case : रायगढ़ गैंगरेप मामले में कांग्रेस ने जांच समिति की गठित, सरायपाली विधायक चातुरी नंद समेत 5 सदस्य समिति में है शामिल

Raigarh gang rape case

Raigarh gang rape case :  सरायपाली विधायक चातुरी नंद समेत 5 सदस्य समिति में है शामिल

Raigarh gang rape case :  रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के पुसौर में हुये गैंगरेप मामले में सरायपाली विधायक चातुरी नंद समेत 5 सदस्य समिति में शामिल है। कांग्रेस ने जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है। समिति में विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगडे, लैलुंगा विधायक विधावती सिदार, सरायपाली चातुरी नंद, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राणलहरे सहित अरूण मलाकार सारंगढ़ को शामिल किया गया है।