रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ग्रामीण की लाश तालाब में तैरती हुई मिली। यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रुमकेरा गांव के ऊपरमुड़ा पुलिया के पास का है। सुबह गांववालों ने शव को तालाब में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान पतरापाली निवासी गंगाराम सारथी (52 वर्ष) के रूप में हुई।
डूबने से मौत की आशंका
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि गंगाराम की मौत पानी में डूबने से हुई होगी। हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
