बिहार रैली में राहुल गांधी का BJP और चुनाव आयोग पर हमला, बोले- जल्द सामने आएगा ‘हाइड्रोजन बम’, बीजेपी का पलटवार

छोटे निवेशकों के हित में पारदर्शी बाजार नियामक जरूरी: राहुल


नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में आयोजित बड़ी रैली के दौरान भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से पहले जो “एटम बम” सबूत पेश किए गए थे, अब उससे भी बड़ा “हाइड्रोजन बम” सामने आने वाला है।

राहुल गांधी का इशारा उन आरोपों की ओर था, जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर बिहार चुनाव में मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर नाम हटा रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि विशेष संशोधन प्रक्रिया के जरिए 65 लाख से अधिक वोटरों को हटाने की तैयारी है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है।

पटना में वोटर अधिकार रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हम भाजपा को संविधान की हत्या नहीं करने देंगे। इसीलिए यह यात्रा निकाली गई और जनता ने हमें जबरदस्त समर्थन दिया है।” उन्होंने दावा किया कि रैली में उठे “वोट चोर-गद्दी छोड़” के नारे चीन तक गूंजे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO समिट में शामिल होने पहुंचे थे।

भाजपा का पलटवार

राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने कड़ा जवाब दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनके बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए सवाल उठाया कि “चुनाव में एटम बम और हाइड्रोजन बम का आखिर मतलब क्या है?” भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी की पटना रैली की भीड़ दिखाने के लिए 20 हजार लोग उत्तर प्रदेश के देवरिया से लाए गए थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *