छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेताओं के विवाद पर राधिका खेड़ा का तंज – “सुशील आनंद के पास कौन सी वीडियो या फोटो है, जिससे पूरी पार्टी बंधक बनी है?”

रायपुर में कांग्रेस की प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी के दौरान एक और राजनीतिक विवाद सामने आया हैं। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच तीखी बहस का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में है।

इस विवाद को लेकर भाजपा प्रवक्ता और पूर्व कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुशील आनंद पर निशाना साधते हुए पूछा, “आखिर उनके पास कौन सी ऐसी वीडियो या फोटो है, जो पूरी कांग्रेस को बंधक बनाए हुए है?” राधिका ने दावा किया कि कांग्रेस के भीतर अभद्रता और गुटबाजी पहले से मौजूद है, लेकिन उस पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती।

खेड़ा ने अपने पुराने अनुभवों को भी याद करते हुए आरोप लगाया कि 2024 में कांग्रेस मुख्यालय में उनके साथ भी इसी प्रकार की गाली-गलौच और अभद्रता की गई थी, लेकिन पार्टी ने तब भी कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास रीढ़ की हड्डी की कमी है और यह पार्टी आंतरिक गुटों और दबावों में बंटी हुई है।

इस पूरे विवाद ने कांग्रेस की आंतरिक स्थिति और नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *