गोकुलपुर वार्ड में 9.18 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन
:रौनक ठाकुर:
धमतरी। महापौर रामू रोहरा ने गोकुलपुर वार्ड कर्मा नगर कॉलोनी में
शनिवार को 9.18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले
आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया।
भूमिपूजन के उपरांत महापौर श्री रोहरा ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि “निगम का पहला दायित्व है कि हर नागरिक को सड़क, बिजली, पानी और निस्तारी जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हों।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
कार्यक्रम में दुष्यंत साहू, भुवनेश्वर सिन्हा, लोकेश साहू, नीलमणि साहू, दीपशिखा, महेश साहू, विजय साहू,
गोकुलपुर वार्ड पार्षद गजेंद्र कंवर, डॉ. परेश सोनी, देवानंद निषाद, नरोत्तम साहू, हेमलता सिंह, तीरथ साहू, सुनीता साहू, इंद्राणी साहू, रामानंद साहू, पवन गजपाल, श्रीमती विभा चंद्राकर, चंद्रभागा साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।