नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार शाम भारत पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया, जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया। मोदी और पुतिन एक ही गाड़ी में एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सम्मान में निजी रात्रिभोज रखा है, जो फिलहाल जारी है।
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन का पहला भारत दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि वह अपने मित्र पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि भारत और रूस की दोस्ती कठिन समय में भी मजबूत बनी रही है।