21 दिसंबर से पोलियो पर वार, तीन दिन चलेगा पल्स पोलियो अभियान

रायपुर। पोलियो दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन 21 से 23 दिसंबर तक किया जाएगा। अभियान के पहले दिन 21 दिसंबर को प्रदेशभर में 0 से 5 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। वहीं 22 और 23 दिसंबर को ऐसे बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी, जो किसी कारणवश पहले दिन छूट जाएंगे।

अभियान की तैयारियों को लेकर बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर (नवा रायपुर) में राज्य स्तरीय टीकाकरण टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अमित कटारिया ने की। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान में कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए और इसके लिए शहरी, ग्रामीण व संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।

बैठक में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत ने अभियान की रूपरेखा, बूथ व्यवस्था, मोबाइल व ट्रांजिट टीमों तथा निगरानी तंत्र की विस्तृत जानकारी दी। सभी विभागों ने समन्वय के साथ अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *