Public rights march ग्यारहवां दिवस कुरदा नगरदा सकरेली जर्वे सुन्दरेली पहुंची जनाधिकार पदयात्रा

Public rights march

Public rights march ग्यारहवे दिन दो सौ किलोमीटर की दूरी तय

Public rights march सक्ती ! जनाधिकार पदयात्रा ने ग्यारहवें दिन दो सौ किलोमीटर की दूरी तय की !

Public rights march राजा धर्मेंद्र सिंह ने नगरदा में मांदर की ताल से सभी का मन मोहा सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह दो सौ किलोमीटर पैदल चलकर आज कुरदा नगरदा जर्वे होते हुए सुन्दरेली में रात रूकेंगे कुरदा में लक्ष्मीनारायण चौहान लक्ष्मीन तेरस कंवर पुर्व जनपद अध्यक्ष एंव समस्त ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया !

Public rights march वहीं नगरदा में जनपद सदस्य भूवनेश्वरी कवंर नागेश्वर दिनकर पंकज यशपाल मोहन सिदार पुर्व सरपंच चैतराम सिदार संतोष कुमार दिनकर चन्दन दास विनोद जायसवाल इतवार सिंह श्यामलाल सिदार पूर्व सरपंच सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा भारी संख्या में उपस्थित होकर भव्य स्वागत किया एंव पद यात्रा में शामिल हुए !

Public rights march इसी कड़ी में जनपद सदस्य के आग्रह पर राजा धर्मेंद्र सिंह ने नगरदा में मांदर बजाया एंव कहा कि जनाधिकार पदयात्रा में आप सभी महिला पुरुष युवा बुजुर्ग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं जिससे मुझे नई ऊर्जा मिल रही है मैं निरंतर अपनी यात्रा को अगले पड़ाव की ओर लेके बढ़ रहा हूं !

इसमें क्षेत्र की जनता के साथ ही पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री जी का पूरा आशिर्वाद है वो खुद भी मेरे साथ प्रारंभ से लेकर पदयात्रा में शामिल हैं ये वो दिग्गज नेताओं में से हैं जो विधायक मंत्री नही थे पर उस से कम भी नही हैं आज सक्ती में दो ताकतें एक साथ मिलकर चल रही है यह यात्रा आप सभी के आशिर्वाद से जरूर सफल होगा वहीं पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि हम सब के नए राजा धर्मेंद्र सिंह जो कि आज दो सौ से ज्यादा किलोमीटर पैदल चल कर आपसे मिलने आए हैं उनके पांवों में घांव हो चुका है फिर भी निरंतर पदयात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं !

ऐसा निस्वार्थ स्नेह जनता के प्रति एक राजा ही रख सकता है हमारे सक्ती विधानसभा को एक युवा राजा युवा नेता के रूप में मिला है यह बड़े सौभाग्य की बात है आज एक ओर जनता की हाल चाल पुछने वाला कोई जनप्रतिनिधि उपस्थित नहीं है वहीं दूसरी ओर युवा सक्ती राजा आपकी समस्याओं के निराकरण करने आपके द्वार आ रहे हैं हम सब मिलकर इस रिश्ते को हमेशा बरकरार रखेंगे जनता ने मुझे भी अपना विश्वास दिया था और आज भी भव्य आदर सम्मान स्वागत कर रहे हैं इसके लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU