रायपुर। राजधानी रायपुर के दुर्गा नगर स्थित जुग्गी-झोपड़ियों को नगर निगम द्वारा नोटिस देकर हटाने की कार्रवाई शुरू किए जाने से क्षेत्र में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। विस्थापन के विरोध में सोमवार को दुर्गा नगर के रहवासियों ने नगर निगम का घेराव किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हाथों में पोस्टर लेकर अपनी पीड़ा जाहिर करते नजर आए।
प्रदर्शन कर रहे प्रवासियों का कहना है कि दुर्गा नगर से हटाए जाने से उनके बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी, वहीं रोज़गार करने वाले लोगों के सामने भी गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। रहवासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा जहां उन्हें बसाने की कोशिश की जा रही है, वहां न तो पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है, न बिजली और न ही रहने लायक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
प्रदर्शन के दौरान जनता दल कांग्रेस के प्रवक्ता भगवानु नायक भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने सरकार और नगर निगम पर गरीबों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में कई सरकारी जमीनों पर बड़े-बड़े भवन और व्यापारिक परिसर बने हुए हैं, जहां राजीनामे कर लिए जाते हैं, लेकिन जब बात गरीबों की आती है तो उन्हें परेशान किया जाता है।
भगवानु नायक ने रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा का धन्यवाद करते हुए बताया कि विधायक ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर दुर्गा नगर के रहवासियों का विस्थापन राजा तालाब के पास किए जाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि यदि वहां उचित सुविधाओं के साथ बसाया जाता है तो रहवासी इसके लिए तैयार हैं, लेकिन वर्तमान में जिस स्थान पर उन्हें भेजा जा रहा है, वहां कोई भी बुनियादी व्यवस्था नहीं है।