बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार हेतु अनुपूरक बजट में 150 करोड़ प्रावधान, मुख्यमंत्री ने सेना की जमीन अधिग्रहण का दिया भरोसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभाठा, बिलासपुर के विस्तार के लिए अनुपूरक बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर राशि आवंटन पर आभार व्यक्त किया तथा मुख्य बजट में 4C श्रेणी एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित करने की मांग की।

समिति सदस्य सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल एवं तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह की पहल पर यह मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री ने सेना की 1012 एकड़ जमीन अधिग्रहण की मंजूरी का भरोसा दिलाया तथा बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस संबंध में चर्चा की है। जल्द ही मामला हल हो जाएगा।

समिति ने मांग की कि जमीन उपलब्ध होने पर वर्तमान रनवे को 1500 मीटर से बढ़ाकर 2200 मीटर किया जाए। साथ ही 500 यात्रियों की क्षमता वाला नया टर्मिनल भवन एवं नया एटीसी टावर स्थापित किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मेयर रामशरण यादव, सुदीप श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, महेश दुबे, समीर अहमद एवं रवि बैनर्जी सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *