Provincial Patwari Association : किसान तथा आमजन अपने काम के लिए भटकने को मजबूर

Provincial Patwari Association :

राजकुमार मल

Provincial Patwari Association प्रांतीय पटवारी संघ के आवाहन पर पटवारियों के बेमुद्दत हड़ताल का तीसरे सप्ताह में प्रवेश

Provincial Patwari Association भाटापारा– राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर भाटापारा के समस्त पटवारियों ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के कार्यालय के सामने बैठे हुए है। उनका यह धरना तीसरे हफ्ते की ओर अग्रसर है इसके पूर्व 24 अप्रैल को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था।

गौरतलब है कि पटवारी संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 2 वर्षों पूर्व भी 13 दिन का हड़ताल कर चुका है, परंतु आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण पुनः पटवारी संघ हड़ताल पर चले गए है, जिसके तारतम्य में बलौदा बाजार भाटापारा जिले के पटवारी भी प्रांत के आवाहन पर हड़ताल पर बैठ गए है।

इनकी अनिश्चित कालीन हड़ताल होने के कारण राजस्व विभाग के समस्त कार्य ठप्प से पड़ गए है। किसानों को विभिन्न कार्यों को लेकर भटकना पड़ रहा है। इसके कारण तहसील ऑफिस में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, और जब तक पटवारियों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना चलता रहेगा।

पटवारियों की प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी किया जायें और 2800 ग्रेड पे किया जाये व साथ ही वरिष्ठता के आधार पर पटवारियों को पदोन्नत किया जाये।

वर्तमान में राजस्व से संबंधित सभी काम आजकल ऑनलाइन हो चुके है। भूमिया, भू नक्शा जैसे बहुत सारे कार्य इसमें होते है, पटवारियों को ऐसे कार्य के एवज में कोई भी किसी भी तरह का संसाधन नहीं मिल रहा है ना ही कोई नेट भत्ता दिया जा रहा है, इसलिए संसाधन भी दिया जाये।

स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार वाले हल्का का भत्ता, पटवारी भर्ती की योग्यता स्नातक किए जाने और मुख्यालय की बाध्यता समाप्त करने संबंधित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।

Bhatapara : हथनीपारा भाटापारा में किया गया सदगुरु कबीर प्राकट्य दिवस का दो दिवसीय आयोजन

राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष मंडावी ने कहा कि जब तक उनकी सारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वे हड़ताल पर ही रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU